मंज़ूरी फार्म जमा कराये जाने के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की

लखनऊ: मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी के नेतृत्व में मजलिस ताहफ़्फ़ुज़-ए-नामूसे-ए-सहाबा का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ के जिलाधिकारी से मिला | मुलाकात के दौरान मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी साहब ने कहा कि हम हाईकोर्ट के ध्वनि प्रदूषण वाले फैसले का सम्मान करते है उन्होंने डी0एम साहब को मुखातिब करते हुये कहा कि मस्जिदे बहुत है और वक़्त 15 जनवरी 2018 तक दिया गया है जो बहुत कम वक्त है उन्होंने 15 जनवरी से ज्यादा वक्त बढ़ाने का मुतलबा रखा है उन्होंने कहा कि शहर में फॉर्म भरकर जमा कराने के लिये कैम्प लगाये जाये जिससे मस्जिद के मुतावल्ली व मदरसों के मोहतमिम व मन्दिर व गुरुद्वारा आदि के जिम्मेदारों को कोई परेशानी ना हो डी0एम साहब ने हज़रत के मुतालबात पर अमल करने का भरोसा दिया

हज़रत फ़ारूक़ी साहब ने कहा कि यह हाईकोर्ट का फैसला जिसका हम सम्मान करते है उन्होंने मस्जिद व मदरसों के जिम्मेदारान से अपील करते हुये कहा कि कोई घबराने की बात नही है यह कोर्ट का फैसला है जिसका सम्मान करना लाजमी है उन्होंने कहा कि फॉर्म हासिल करने के लिये आप मजलिस ताहफ़्फ़ुज़-ए-नामूसे-ए-सहाबा के दफ्तर मौलाना अब्दुसशकूर हॉल अहाताशौकत अली मदरसा दारुल मुबल्लिगीन रक़ाबगंज लखनऊ से राब्ता कर सकते है।