नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2017 की 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बनने को तैयार है. लिस्ट में पहला नंबर 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' का है, जिसने 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. सलमान खान की एक्शन से भरपूर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 15 दिनों में 487 करोड़ रु. का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 374 करोड़ और विदेश में 113 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज के तीसरे हफ्ते फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' की गिनती 'ऑल टाइम हाइस्ट ग्रोसर हिंदी फिल्मों' में होने लगी है. लिस्ट में इसने 7वीं पोजिशन पर अपनी जगह बनाई है. इसमें बाहुबली- द कन्क्लूजन 801 करोड़ के कलेक्शन के साथ पहली पोजिशन पर है. दूसरे नंबर पर दंगल (702 करोड़), तीसरे पर पीके (616 करोड़), चौथी पोजिशन पर बजरंगी भाईजान (603 करोड़), पांचवे पर सुल्तान (581 करोड़) और छठी नंबर पर धूम-3 (524 करोड़) है. उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे हफ्ते तक 'टाइगर जिंदा है' आमिर खान की धूम-3 को पछाड़ कर इस लिस्ट पर छठी पोजिशन पर कब्जा कर लेगी.