नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 रुपए के नए नोट जारी कर दिए हैं. नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत ही जारी किए गए हैं. नए नोट की लंबाई पहले की तरह 63 एमएम है, लेकिन इसकी चौड़ाई 123 एमएम है, जो पुराने नोट से थोड़ा कम है. पुराने नोट की चौड़ाई 137 एमएम है. आरबीआई ने हालांकि यह भी साफ कर दिया है कि पुराने नोट प्रचलन में बने रहेंगे. इन पर रिजर्व बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर है.

नए नोट साइज और कलर के अलावा अन्‍य मामलों में भी पुराने नोट से अलग हैं. इसकी दूसरी तरफ कोनार्क सूर्य मंदिर की तस्‍वीर है. इस फोटो के जरिए भारत की सास्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है. जबकि पुराने नोट में राइनो, हाथी और बाध की तस्‍वीरें हैं.

आरबीआई दस रुपए के 100 करोड़ नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है. ये नए नोट चॉकलेट ब्राउन कलर के हैं. इनमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से बेहतर बनाया गया है. पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे. ये नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही थी.