श्रेणियाँ: खेल

रणजी में इस जैसा बल्लेबाज़ कोई नहीं

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली को हराकर विदर्भ की टीम ने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही टीम के एक खिलाड़ी ने भी अपने नाम के साथ कई रिकॉर्ड जोड़ लिए. मुंबई के पूर्व कप्तान वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में एक और नया पन्ना अपनी रिकॉर्ड बुक में जोड़ लिया. वसीम जाफर वैसे तो रणजी के इतिहास में सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. उनके नाम पर रणजी में 10 हजार से ज्यादा रन हैं. इस आंकड़े तक रणजी के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है.

वसीम जाफर नौवीं बार रणजी फाइनल में खेल रहे थे. कमाल की बात ये है कि हर बार उनकी टीम चैंपियन रही. यानी वह जिस भी टीम से खेले, उनकी टीम को फाइनल में हार का सामना नहीं करना पड़ा. इस बार भी विदर्भ पहली बार फाइनल में पहुंची और उसने जीतकर नया इतिहास रच दिया.

हालांकि ये पहली बार था जब नौवीं बार रणजी फाइनल में खेल रहे जाफर ने चौका जड़कर अपने करियर में विजयी रन बनाया. कुछ दिनों में 40 साल के होने जा रहे वसीम जाफर के नाम 138 मैचों में 10738 रन हैं. इस दौरान उनके नाम पर 36 शतक दर्ज हैं.

वसीम जाफर रणजी के इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब बललेबाज हैं. उनके आसपास भी कोई नहीं है. ये इस खिलाड़ी की जीवटता है कि उनके साथ के खिलाड़ी रहे अमोल मजूमदार अब कमेंट्री बॉक्स में पहुंच चुके हैं, लेकिन ये 39 साल का खिलाड़ी अब भी मैदान में डटा हुआ है. वह न सिर्फ डटे हुए हैं, बल्कि रन भी बना रहे हैं. फाइनल में उन्होंने पहली पारी में 78 रनों की पारी खेली.

जाफर ने 1996-97 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यु किया. दूसरे ही मैच में उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया. 2000 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. उसके बाद 31 मैचों में उन्होंने 1944 रन बनाए. इसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे. हालांकि बाद में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.

2002 में वह वेस्ट इंडीज टूर पर फिर से टीम में शामिल हुए. हालांकि जल्द ही वह फिर बाहर हो गए. 2005 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में फिर बुलाया गया. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने एक मैच में शतक लगाया और 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक बनाया. इसके बाद गौतम गंभीर ने उनकी जगह टेस्ट टीम में ले ली. उनकी कप्तानी में मुंबई टीम ने दो रणजी खिताब अपने नाम किए.

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024