काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया सांस्कृतिक केंद्र और एक मीडिया आउटलेट के पास हुए बम धमाकों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में दर्जनों लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा, हम यह नहीं जानते कि किस को निशाना बनाकर हमला किया गया, वहां पर एक मस्जिद और पास ही मीडिया की एक कंपनी है. शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि विस्फोट में चार लोग मारे गए और छह लोग घायल हो गए, जबकि कुछ देर बाद अफगान इंटीरियर मिनिस्ट्री ने बताया कि हमले में लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है.

अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है