नई दिल्ली: राजौरी के केरी सेक्टर में दोपहर के समय सीमा पर भारतीय सेना की गशती टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया गया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए, इसमें एक मेजर रैंक का अधिकारी भी शामिल है.

जानकारी के अनुसार राजौरी के केरी सेक्‍टर में दोपहर में भारतीय सेना की गुश्‍ती टुकड़ी गश्‍त कर रही थी. पिछले 20 दिसंबर को कुछ आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई थी जिसके बाद से वहां गश्‍ती बढ़ा दी गई थी. गश्‍ती के दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए. इसमें एक मेजर रैंक का अधिकारी भी शामिल है.

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को जम्मू के राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया था और घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया था. सोमवार देर रात को बीएसएफ के जवानों ने एलओसी पर कुछ संदिग्ध हरकत देखी. तीन से चार आतंकी फेंस के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे जब उन्होंने जवानों को देखा तो उनपर गोलीबारी शुरू कर दी थी.