93 रन के बड़े अंतर से पहले टी20 मैच में पराजित किया

कटक: स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 93 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. श्रीलंका के आमंत्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल के 61, महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 39 और मनीष पांडे के नाबाद 32 रन की मदद से 20 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए श्रीलंका टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार, हार्दिक पंड्या ने तीन और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्‍लेबाजी की कमर तोड़ दी. पूरी टीम 16 ओवर में महज 87 रन बनाकर आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत की टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2012 में इंग्‍लैंड को कोलंबो में 90 रनों से हराया था.युजवेंद्र चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.