गुजरात की कामरेज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार की ओर से राज्य विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की संभावित हैकिंग एवं उससे छेड़छाड़ की शिकायत करने के बाद एक स्थानीय कॉलेज में वाई-फाई सेवा आज (17 दिसंबर) रोक दी गई। दरअसल, ईवीएम इसी कॉलेज में रखी हुई हैं।कांग्रेस उम्मीदवार अशोक जरीवाला की शिकायत के बाद यहां अठवा लाइंस इलाके में स्थित गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में वाई-फाई सेवा रोक दी गई । जरीवाला ने कहा, ‘‘हमने पाया कि (कॉलेज में बने) स्ट्रॉंग रूम के पास एक वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध था, जिसके बाद हमने कलक्टर से कार्रवाई करने को कहा ।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले भी ऐसी ही शिकायत की थी, जिसके बाद कलक्टर ने परिसर में वाई-फाई सेवा पर रोक लगाने के आदेश दिए थे । जरीवाला ने कहा, ‘‘लेकिन आज फिर हमने उसे सक्रिय पाया । हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, क्योंकि ईवीएम की हैकिंग और उनसे छेड़छाड़ की आशंका है ।’’