नई दिल्ली: 14 दिसंबर की शाम गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही एक्जिट पोल्स आने शुरू हो गए। विभिन्न सर्वे एजेंसियों की मदद से किए गए इन सर्वों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार बनती दिखाई गई है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है। टुडेज चाणक्या के सर्वे में बीजेपी को न्यूनतम 135 सीटें और अधिकतम 146 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

टाइम्स नाउ और वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 99 से 113 सीटों पर और कांग्रेस को 68 से 82 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी 117 और कांग्रेस 64 सीटें जीत दर्ज कर सकती है। इंडिया टीवी वीएमआर एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार बीजेपी को 104 से 114 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 65-75 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक चैनल की बात करें तो, रिपब्लिक चैनल ने बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 71 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है।