नई दिल्ली: गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले टीवी चैनलों पर प्रसारित किए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इंटरव्यू का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मामले में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 18 दिसंबर की शाम पांच बजे तक जवाब देने के लिए कहा है. साथ ही आयोग ने राहुल गांधी से पूछा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने पर आपके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए.

हालांकि आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया कि राहुल के इंटरव्यू की सीडी और डीवीडी की जांच के बाद ही इस मामले में कोई फैसला होगा. चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि वो उन सभी टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने राहुल गांधी का इंटरव्यू प्रसारित किया. यही नहीं, चुनाव आयोग ने टीवी चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं.

गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वेन ने बताया कि उन्हें चुनाव आयोग ने इंटरव्यू दिखाने वाले मीडिया चैनलों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 126 (1) (बी) का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज करने को कहा है.