भरूच: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि वह जाति एवं धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गुजरात में बंटवारे और जात-पात की राजनीति कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध कर रहे हैं, उन्हें बैलगाड़ी से यात्रा करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार भी इस परियोजना को चाहती थी, लेकिन हासिल करने में नाकाम रही और इस वजह से अब विरोध कर रही है. एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध कर रहे हैं, उन्हें बैलगाड़ी से यात्रा करनी चाहिए. हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.' पीएम मोदी ने कहा, "कल्पना कीजिए कितना बड़ा रोजगार क्षेत्र, भरूच के लिए पैदा होगा. मैं आप से पूछता हूं कि बुलेट ट्रेन के ढांचे के लिए सीमेंट कहां से आएगा, लोहा कहां से आएगा, मजदूर कहां से आएंगे. क्या यह भारत से नहीं आएंगे… और इसको कौन खरीदेगा? जापान? क्या यह बड़ा सौदा नहीं है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार भी इस परियोजना को चाहती थी, लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर सकी. एनडीए सरकार ने इसे बहुत ही नगण्य कीमत पर हासिल किया है, इसलिए कांग्रेस इसे पसंद नहीं कर रही. कांग्रेस से मेरी सिर्फ यह शिकायत है कि यदि वह कोई चीज हासिल नहीं कर सकती, तो जब कोई दूसरा इसे कर लेता है तो उसे दिक्कत क्यों होती है.' पीएम मोदी ने कांग्रेस के उस बयान के लिए नेहरू-गांधी परिवार की खिल्ली उड़ाई, जिसमें कहा गया था कि मोदी ने गुजराती मूल का होने के बावजूद राज्य के लिए कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'गुजरात के लिए कांग्रेस ने क्या किया है. क्या उन्होंने रोल ऑन, रोल ऑफ फेरी सेवा परियोजनाओं के बारे में सोचा. सालों तक कांग्रेस ने गांवों और शहरों, राज्यों, शिक्षित और अशिक्षित लोगों, जाति तथा समुदायों में भेद किया है.'