'पद्मावती' के निर्माताओं के फिल्म रिलीज़ को टालने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद हरियाणा बीजेपी प्रमुख मीडिया संयोजक सूरज पाल अमू ने रविवार को कहा कि जो भी संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर कलम करेगा उसे 10 करोड़ का इनाम दिया जाएगा.

अमू का बयान मेरठ निवासी एक क्षत्रिय समुदाय के व्यक्ति के बयान के दो दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने निदेशक और पद्मावती का किरदार निभाने वाली अदाकारा के सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ इनाम देने की घोषणा की थी. अमू ने युवक को बधाई दी.

उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों के परिवाप को भरन-पोषण करूंगा जो भंसाली और दीपिका का सिर काटकर लाएंगे.' उन्होंने धमकी दी कि वो अभिनेता रणवीर सिंह के पैर तोड़ देंगे अगर उन्होंने अपने शब्द वापिस नहीं लिए.

अमू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा और उनके 'भाइयों और बहनों' बोलने के तरीके पर कटाक्ष किया. मोदी की चुप्पी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'आपको बोलना पड़ेगा. अगर मुझे मेरे पद से इस्तीफा भी देना पड़ा, आपको बोलना पड़ेगा, मोदी जी.'