बेस वैरिएंट 9.94 लाख रूपये, टॉप वैरिएंट 16.08 लाख रूपये

लखनऊ: प्रमुख एसयूवी निर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड ने आज अपने एसयूवी स्काॅर्पियो का एक नया अवतार लाॅन्च किया। इसका मूल्य 9.94 लाख रूपये (एक्स-शोरूम लखनऊ, एस3 वैरिएंट के लिये) है। नई आॅल पाॅवरफुल स्काॅर्पियो 6 वैरिएंट्स- एस3, एस5, एस7 (120 बीएचपी), एस7 (140 बीएचपी), एस11 (140 बीएचपी) और एस11 (4 डब्ल्यूडी के साथ 140 बीएचपी) में उपलब्ध होगी।

लाॅन्च के अवसर पर Ashish Malik, Vice President – Marketing, Automotive Division ने कहा, ‘‘वर्ष 2002 में अपने लाॅन्च से ही स्काॅर्पियो ने महिन्द्रा के लिये सीमाओं को विस्तार दिया है और अन्य के लिये नये मापदण्ड निर्मित किये हैं। स्काॅर्पियो का 6 लाख ग्राहकों को गर्वान्वित करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आज नये आॅल पाॅवरफुल स्काॅर्पियो के लाॅन्च के साथ ही हमने इसकी सड़क पर उपस्थिति को विस्तार दिया है और साहस, रोमांच तथा शक्ति के इसके डीएनए को बनाये रखा है। मुझे विश्वास है कि नये आॅल पाॅवरफुल स्काॅर्पियो को ग्राहक अपनी रोमांचक और साहसिक यात्राओं के लिये एक बिल्कुल उपयुक्त साथी के रूप में पायेंगे।’’

नई स्काॅर्पियो की नई खूबियां:

आइकाॅनिक पावरफुल एमहाॅक इंजन के साथ स्काॅर्पियो का अनूठा रोमांचक ड्राइव

अब 103 केड्ब्ल्यू (140 बीएचपी) का पावर प्रदान करता है

320 एनएम का नया उन्नत टाॅर्क

इसका उन्नत लो-एंड टाॅर्क एक आनंददायक सिटी ड्राइव सुनिश्चित करता है

प्रचुर मात्रा में मिड-रेंज टाॅर्क हाइवे पर एक आनंददायक ड्राइव प्रदान करती है

नई 6ठी जनरेशन बाॅर्ग वार्नर टर्बो चार्जर ड्राइव को खुशनुमा बनाता है और रिस्पाॅन्सिव न्यू ईजी शिफ्ट 6-स्पीड ट्रांस्मिशन ओवरड्राइव में हाइवेज पर परफाॅर्मेंस और क्रूज को आॅप्टिमाइज करती है और ईंधन बचाती है।
एनवीएच में नई रिफाइन्मेंट्स केबिन को शांत करती है

9.1 बोश एबीएस के साथ नई लेटेस्ट जेनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम उन्नत हाइ-स्पीड ब्रेकिंग और उन्नत ब्रेक फील की पेशकश करती है

नई स्टाइल :

क्रोम इंसर्ट्स के साथ नई इम्पोजिंग फ्रंट ग्रिले

नये मस्क्युलर एलाॅय व्हील्स

एकीकृत साइड टर्न इंडिकेटर्स के साथ नया ओआरवीएम

क्रोम बेजेल के साथ नये स्टाइलिश फाॅग लैम्प्स

क्रोम एप्लीक और एक एयरोब्लेड वाइपर के साथ नई प्रभावशाली टेलगेट

नये आकर्षक रेड लेंस एलईडी टेल लैम्प्स

रियर बम्पर पर नया दोबारा डिजाइन किया गया फूटस्टेप

नये क्लीयर लेंस टर्न इंडीकेटर्स और हेडलैम्प्स में बोल्ड क्रोम हाइलाइट्स

नई स्किड प्लेट

नई अपर और लोअर ग्रिले मेश डिजाइन

न्यू लुक एयर एक्स्ट्रैक्टर्स

तकनीकी खूबियां

डायनैमिक असिस्ट के साथ नया रिवर्स पार्किंग कैमरा

नया 1-टच लेन चेंज इंडिकेटर

नया आॅटो विंडो राॅल-अप

स्टैटिक ब्लेंडिंग टेक्नोलाॅजी और एलईडी आइब्रोज के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स

ब्लूटुथ/सीडी/डीवीडी/यूएसबी/आॅक्स के साथ 15 सेमी (6‘‘) टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट

10 भाषाओं में जीपीएस नैविगेशन

ड्राइवर इंफाॅर्मेशन सिस्टम

स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो एवं क्रूज कंट्रोल्स

कुशन सस्पेंशन एवं एंटी-रोल टेक्नोलाॅजी

शिफ्ट-आॅन-द-फ्लाई 4डब्ल्यूडी सिस्टम

इंटेलीपार्क

इलेक्ट्राॅनिक रूप से व्यवस्थित करने योग्य ओआरवीएम

टायर-ट्राॅनिक्स

माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी

रेन एवं लाइट सेंसर्स

गियर शिफ्ट इंडीकेटर

वाॅयस असिस्ट सिस्टम

सिक्योरिटी फीचर

ड्यूअल एयरबैग्स (पैसेंजर/ड्राइवर)

एबीएस

पैनिक ब्रेक इंडिकेशन

कोलैप्सिबल स्टीयरिंग काॅलम एंड साइड इंट्रुजन बीम्स

इंजन इमोबिलाइजर

एंटी-थेफ्ट वार्निंग

सीट बेल्ट रिमाइंडर लैम्प

स्पीड अलर्ट

ड्राइविंग के समय आॅटो डोर लाॅक