जेवर: विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत दनकौर एंव बिलासपुर में लगभग ढाई करोड रूपये की धनराशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया। इस मौके पर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’अभी हमारी सरकार को बने हुए मात्र 06 से 07 माह ही हुये हैं, फिर भी बडी तीव्र गति से क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है। कल नगर पंचायत जेवर, जहांगीरपुर व रबूपुरा में लगभग 08 करोड रूपये की धनराशि के विकास कार्य जनता को समर्पित किये थे। शीघ्र ही जेवर विधानसभा की पांचों नगर पंचायतों को सन्तृप्त कर दिया जायेगा, शेष ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी हमने 100 करोड रूपये की धनराशि की कार्य योजना को तैयार कर लिया है और जल्द ही अमलीजामा पहनाया जायेगा। मा0 योगी जी ने भय मुक्त समाज की स्थापना करने के क्रम में बदमाशों को कडा संदेश देते हुए कहा है कि बदमाश या तो अपनी हदें तय कर लें, अन्यथा वो कहीं और नजर आयेंगे। हमने पूर्व में भी जनता से भ्रष्टाचार मुक्त एंव भय मुक्त का संकल्प लिया था, उसी को प्राप्त करने के लिए हमने अभियान छेड दिया है, जिसकी बानगी आपको नजर आ रही होगी। अधिकारी अपनी आदत और अचारण बदल लें और जनता से मित्रवत एंव मृदुभाषा में पेश आयें, अन्यथा की स्थिति के स्थिति में उनके खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जायेगी।’’

इसके बाद विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने अल्पसंख्यक गांव दौला रजपुरा में 02 आंगनवाडी केन्द्रों का लोकार्पण तथा विद्यालय की चारदीवारी का शिलान्यास किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’हमारी सरकार की मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है और उसी भावना के साथ हम बिना किसी धर्म जाति का भेदभाव किये कार्य करते रहेंगे।’’

अंत में सूर्यस्त के समय ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क प्रथम में छठ पर्व कार्यक्रम में पहुॅचकर, पूजा अर्जन की तथा लोगों को उदबोधित करते हुए कहा कि ’’छठ पर्व का त्यौहार उन निर्जल वृत धारणियों के लिए, जिन्होने बडे मनोयोग से पूर्ण किया है, समाज एंव देश की शांति एवं समृद्धि में विशेष योगदान का प्रतीक है। ये त्यौहार हमारी सांस्कृतिक साझी विरासत है, जो अनेकता में एकता एंव राष्टवाद की भावना के साथ देश को जोडने का काम करते हैं ।’’

इस मौके पर नगर पंचायत दनकौर व बिलासपुर के अधिशासी अधिकारी श्री भोला नाथ सिंह कुशवाहा, भटटा के प्रधान श्री नवजीत सिंह, भाजपा दनकौर मंडलाध्यक्ष श्री राजवीर सिंह, रामसिंह नेता जी, धर्मेन्द्र भाटी, ओमकार भाटी, नरेन्द्र सिंह, चैनपाल सिंह भाटी, नासिर अब्बासी, उमेश नागर, मनोज मिततल, शशि शर्मा, अनीता देवी, सोनू वर्मा, संदीप जैन, कपिल गर्ग, परवेज आलम, शाबिर खांन, हिफर्जुरहमान खांन, सरबन सिंह, राज कुमार सिंह, सलीम भाटी प्रधान दौला रजपुरा आदि लोग मौजूद रहे।