नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय के मतदाताओं से वादा किया है कि अगर पार्टी राज्य में सरकार बनाती है तो बीफ बैन नहीं किया जाएगा। मेघालय बीजेपी कांग्रेस के इस दावे को भी गलत करार दिया कि केन्द्र देश भर में जानवरों को काटने पर रोक लगा दी है। मेघालय में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। मेघायल बीजेपी के उपाध्यक्ष जे ए लिंगदोह ने कहा, ‘केन्द्र द्वारा बनाए गये कानून से किसी भी स्तर पर गायों को काटने पर रोक नहीं है।’ लिंगदोह के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को भारत से बाहर जानवरों के स्मगलिंग पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में केन्द्र की ओर से जारी अधिसूचना का मकसद जानवरों के खरीद बिक्री बाजार को नियंत्रित करना है। जे ए लिंगदोह के मुताबिक गायों के काटने पर प्रतिबंध पूर्णरूप से नहीं है।