नही दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। शुक्रवार को जारी आसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली पहले स्थान से फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। कोहली के अलावा, भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान फिसल गए हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी वनडे रैंकिंग में दो स्थान फिसलते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर आ गए हैं।

बात दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान भी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का ‘आराम’ जारी रहेगा। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव तथा मोहम्मद शमी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की किवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।