नई दिल्ली: पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दायर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूर्व पीएम पीएम नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद पर आरोप तय कर दिए है। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत ने लंदन में संपत्तियों से जुड़े मामले में 67 साल के शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और उनके पति सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सफदर पर आरोप तय किए। हालांकि शरीफ और बचाव पक्ष के मुख्य वकील ख्वाजा हेरिस दोनों देश से बाहर है। सभी तीनों आरोपी खुद के निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने सुनवाई के दौरान कैप्टन सफदर के वकील अमजद परवेज द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। परवेज ने याचिका में अभ्यारोपित करने की कार्यवाही को स्थगित किए जाने की अपील की थी।