नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को पहली बार अपने बेटे जय शाह की कंपनी पर उठे सवालों का जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि जय शाह की कंपनी ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। अमित शाह ने जय शाह पर आरोप लगाने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास सबूत है तो वो उसे अदालत में पेश करें। समाचार वेबसाइट द वायर में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया कि अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी टेम्पल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार (टर्न-ओवर) नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद एक साल में 50 हजार रुपये से बढ़कर करीब 80 करोड़ हो गया। हालांकि कंपनी करीब डेढ़ करोड़ रुपये घाटे में चली गयी और उसे 2016 में बंद कर दिया गया। अमित शाह निजी टीवी चैनल आज तक के कार्यक्रम में पत्रकार राहुल कंवल के सवालों का जवाब दे रहे थे।

कार्यक्रम में जय शाह के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, “अच्छा किया आपने ये सवाल कर दिया। मैं आपके कार्यक्रम के माध्यम से जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें पहले कुछ सवाल देना चाहता हूँ बाद में जवाब देना चाहता हूं। कांग्रेस से आजादी के बाद से आज तक कितने भ्रष्टाचार का आरोप लगा, कांग्रेस ने एक भी आपराधिक मानहानि और 100 की सिविल मानहानि का मुकदमा दायर किया है क्या? नहीं किया तो इतनी हिम्मत क्यों नहीं हुई? जय ने आज आपराधिक मानहानि और सिविल मानहानि का मुकदमा किया है, वो जाँच की माँग करें। जय ने जाँच की माँग की है। अब आपके पास जो तथ्य उसे लेकर पहुंच जाइए कोर्ट में। कोर्ट के सामने रखिए कोर्ट फैसला करेगी। हमने खुद जाँच की माँग की है।”