नवंबर-दिसंबर में खेले जायेंगे 3 टेस्ट मैच, 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच

नई दिल्ली : श्रीलंकाई टीम नवंबर-दिसंबर में भारत दौरे पर आने वाली है। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बताते चलें, भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैच, 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसी क्रम में पहला टेस्ट मैच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

वहीं, दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच नागपुर और दिल्ली में क्रमशः खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसमें पहले मैच की मेजबानी धर्मशाला को मिली है। वहीं, बाकी दो वनडे मैच मोहाली और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। इसके अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाने वाली है, जिसके मैच कटक, इंदौर और मुंबई में 20 दिसंबर, 22 दिसंबर और 24 दिसंबर को क्रमशः खेले जाएंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद वनडे सीरीज 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद आखिरी में टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसका आयोजन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर होगा।