136 रनों का बचाव करते हुए पाकिस्तान को 21 रनों से हराया

अबू धाबी: अबू धाबी टेस्ट में 136 रन के लक्ष्य का पीछा में पाकिस्तान की नाकाम रही और पूरी टीम 114 रन बनाकर पविलियन लौट गई | इस तरह श्रीलंका ने बड़े रोमांचक ढंग से एक असंभव सी जीत हासिल की और इस जीत के हीरो रंगना हेराथ रहे जिन्होंने ने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किये |

पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत बड़े नाटकीय ढंग से शुरू हुई | पहला नुक्सान 4 स्कोर पर समी असलम (2) के रूप में उठाना पड़ा , उसके बाद अनुभवी अज़हर अली और शान मसूद भी जल्दी ही चलते बने । इसके बाद बाबर आजम 3 और असद शफीक 20 रन बनाकर आउट हो गए .हारिस सोहेल और कप्तान सरफ़राज़ खान ने कुछ उम्मीदें जगाईं मगर सरफ़राज़ भी टीम को जीत के करीब न पहुंचा सके और 19 रन बनाकर हेराथ की गेंद पर स्टंप आउट हुए , हारिस सोहेल ने सर्वाधिक 34 रन बनाये| पाकिस्तान की पूरी टीम 114 पर घुटने तक गयी | रंगना हेराथ ने 43 रन देकर 6 और दिलरुवान परेरा ने 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए
इससे पहले श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में यासिर शाह की घूमती गेंदों के आगे 138 रनों पर ढेर हो गयी | दिलरुवान ने एकबार फिर टीम के लिए बेहद उपयोगी नाबाद 40 रनों की पारी खेली |

गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहली पारी में 419 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 422 रन की पारी खेली और 3 रनों की बढ़त हासिल की थी |