नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 में पार्टी पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज करेगी. अमित शाह के भाषण के बारे में मीडिया को पीयूष गोयल ने बताया- केरल और पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की निंदा करते हुए अमित शाह ने कहा कि हिंसा से बीजेपी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है.हिंसा का कीचड़ कोई कितना ही फैलाए, हमारा कमल उतना ही निखरेगा. अगले पांच साल पार्टी का और विस्तार करेंगे. पीयूष गोयल ने अमित शाह के भाषण को उत्साहवर्धन वाला बताया.

पीएम मोदी भी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोलेंगे. माना जा रहा है कि आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ताज़ा आर्थिक हालात पर बात कर सकते हैं और आर्थिक मुद्दे पर विपक्ष के आक्रामक रुख़ का जवाब भी दे सकते हैं. बैठक में एक प्रस्ताव भी पास किया जाना है, जिसमें ग़रीबों के हित में सरकार के किए गए कामों को हाईलाइट करने की बात है. इस बैठक में बीजेपी सांसदों, मंत्रियों समेत पार्टी के करीब 2000 सदस्यों को बुलाया गया है.