लखनऊ : टाटा मोटर्स ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी पहली सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन लॉन्च की . बेहतरीन फीचर्स से लैस टाटा नैक्सन बाज़ार में मारुति सुज़ुकी बिटारा ब्रेज़ा और फोर्ड एकोस्पोर्ट से मुकाबला करेगी. कंपनी की पहली छोटी एसयूवी चार वेरिएंट्स – एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सज़ैड+ में उपलब्ध होगी. लखनऊ में इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत ₹ 5,91,471 (पेट्रोल संस्करण) और ₹ 6,91,575 (डीज़ल संस्करण) है |

लुक और स्टाइल के मामले में भी कार काफी बेहतर बनाई गई है. इसमें एयरोडायनामिक सिल्होएट, 3-टोन इंटीरियर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़ा सेंट्रल कंसोल दिया गया है. टाटा मोटर्स के हेड ऑफ़ डिज़ाइन प्रताप बोस ने लॉन्च में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी कारों को कंपनी ने इंपैक्ट डिज़ाइन लैंग्वेज और समान प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर नैक्सन बनी है.

टाटा मोटर्स ने अपनी पहली सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, रेवेट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 108 बीएचपी पावर और 170 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 108 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही टाटा नैक्सन में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. टाटा ने इस कार में कुछ यूनीक फीचर्स भी दिए हैं जिसमें वियरेबल चाबी दी गई है, इस चाबी को पहना जा सकता है. इसके अलावा कार में 34 यूनीक यूटिलिटी स्पेस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन दी गई है.

टाटा नैक्सन के बेहतरीन फीचर्स

6.5-इंच एचडी स्क्रीन

एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो

8 स्पीकर हारमन ऑडियो सैटअप

टू-टोन डैशबोर्ड

अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

अडजस्टेबल एसी वेंट्स

फ्लिप डाउन सेंट्रल कंसोल

12-वोल्ट चार्जिंग पोर्ट

प्रोजैक्टर हैडलैंप्स

एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स

एलईडी टेललैंप्स

टाटा नैक्सन की कीमतें:

टाटा नैक्सन वेरिएंट्स पेट्रोल डीजल

XE ₹ 5,91,471 ₹ 6,91,575

XM ₹ 6,60,244 ₹ 7,56,960

XT ₹ 7,36,367 ₹ 8,21,480

XZ+ ₹ 8,51,380 ₹ 9,36,484

XZ+ Dual Roof ₹ 8,66,381 ₹ 9,51,485