म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के दर्द को बयां करती बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिये सामने आ रही है। दर्द और संघर्ष को दर्शाती एक ऐसी ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक छोटा का बच्चा अपनी जान बचाने के लिए कीचड़ में रेंग कर कहीं पहुंचने की कोशिश कर रहा है।

ये फोटो रिफ्यूजी कैंप्स के हालात कवर करने गए एक फोटोग्राफर ने खींची है। बांग्लादेश के कॉक्स बाजार रिफ्यूजी कैंप के पास खींची गई इस फोटो में एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है। जो रेंगते हुए नदी से निकलने की कोशिश कर रहा है। नदी के पास भरे कीचड़ पर रेंगकर बाहर निकलने की कोशिश करते इस बच्चे की फोटो दुनियाभर में वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि म्यांमार में रोहिंग्या लोगों पर की जा रही हिंसा के चलते वहां से पलायन कर ये लोग बांग्लादेश और म्यांमार के साथ लगते देशों में शरण ले रहे हैं।
आपको बता दें, म्यांमार में हिंसा और खराब हालात के चलते बांग्लादेश के रिफ्यूजी कैंप्स में अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिम इकठ्ठा हो चुके हैं।