चंडीगढ़ : राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के तीन अकाउंट से करीब 68 करोड़ रुपये मिले हैं.डेरा के करीब 90 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. राम रहीम के बैंक अकाउंट को भी फ्रीज किया गया है. जिसमें काफी कम रकम रखी हुई थी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि राम रहीम के कमाए हुए सैकड़ों करोड़ रुपये उसके परिवार द्वारा कहां और कैसे गायब कर दिए गए. हैरान की बात है कि मोस्ट वॉन्टेड हनीप्रीत के एचएडीएफसी बैंक अकाउंट को अभी तक फ्रीज नहीं किया गया है, जो 2012 में खुला था.

इससे पहले एसआईटी ने विपश्यना इंसा से पूछताछ की थी. विपश्यना से 135 सवाल पूछे गए, जिनमें पंचकूला और सिरसा के शाहपुर बेगू और मिल्क प्लांट में हुई आगजनी और दंगों को लेकर सवाल थे. उससे सबसे ज्यादा यानी 50 सवाल हनीप्रीत के बारे में पूछे गए. पूरी पूछताछ वीडियो कैमरा पर रिकॉर्ड भी की गई है. सूत्रों के मुताबिक विपश्यना इन 10 अहम सवालों के जवाब नहीं दे पाई. ये अहम सवाल निम्नलिखित प्रकार से हैं.