लखनऊ। आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के मल्टी एक्टीवटी सेंटर के खिलाडियों ने रविवार को चौक स्थित जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र में सम्पन्न हुई पैतीसवी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण, 6 रजत, 7 कॉस्य पदक सहित 26 पदक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता देवरिया में 23 सितम्बर से होने वाली राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लखनऊ टीम की ओर से हिस्सा लेंगे।

पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार है-

क्यूरिगी इवेंटः-

स्वर्ण पदकः जूनियर वर्ग में सचिन सिमौलिया व प्रशान्त उपाध्याय।

रजत पदकः सब जूनियर वर्ग में आरव गौण, अक्षत वर्मा

काँस्य पदकः आयुषी पाण्डेय

पुम्से इवेण्टः-

स्वर्ण पदक- स्वपनिल सिंह, अविका अरोरा, शौर्यम रावत, अथर्व चतुर्वेदी, सक्षम यादव, चिराग खड़का, आयूषी पाण्डेय, ओजस्विता कुमारी, अनुकल्प, लक्ष्य, माही गौर,

रजत पदक- सानवी सिंह, अभय चौरसिया आरव वर्मा, सात्विक सिंह, अध्ययन, अथर्व मिश्रा।

कॉस्य पदक- सरगम चौरसिया, आरम्भ रावत, सोभना भदौरिया, मानया श्रीवास्तव, शाश्वत, अनुश्री पटेल।
खिलाडियों की अपार सफलता पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक अतुल यादव, खेल प्रभारी समीर मिश्रा, योगेंद्र यादव व केपी गुप्ता ने इन खिलाडि़यों के उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी।