श्रेणियाँ: लखनऊ

किसी भी लेखक को मां बनना पड़ता है तब रचना जन्म लेती है: दीक्षित

मोतीमहल लान में पन्द्रहवें राष्ट्रीय पुस्तक मेला का समापन

लखनऊ। किसी भी लेखक को मां बनना पड़ता है तब कोई रचना और पुस्तक जन्म लेती है। शब्द जब अठखेलियां करते हैं, जुड़ते-न्त्य करते, मिलते-रूठते-मनाते, हास-परिहास करते हैं तब किताब तैयार होती है। आज पाठको का ध्यान इंटरनेट की तरफ ज्यादा है पर पुस्तक पढ़ने से प्राप्त आनन्द एकदम अलग है। सजग जागरूक लोग तथ्यों के लिए आज भी पुस्तकों पर ही निर्भर हैं।

ये विचार यहां मोतीमहल वाटिका लाॅन राणा प्रताप मार्ग में पन्द्रहवां राष्ट्रीय पुस्तक मेले में मुख्य अतिथि विधानसभाध्यक्ष डा.हृदयनारायण दीक्षित ने व्यक्त किये। मोतीमहल लान में आठ सितम्बर से जारी पन्द्रहवें पुस्तक मेले का आज समापन दिवस था। आज मेला सहयोगियों को सम्मानित किया गया साथ ही आन लाइन कविता प्रतियोगिता के विजेता अंकित तिवारी व नृत्य प्रदर्शित करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इसी के साथ मेले ने अगले वर्ष के लिए विदा ले ली।

मुख अतिथि ने कहा कि आज मोबाइल के दौर में लेखक बहुत बढ़ गया हैं। सोशल मीडिया पर लाखों पोस्ट डाली जाती है। पर गम्भी साहित्य किताबों में ही है। वैदिक काल और फिर छापेखाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चार बार जीतने के बाद पांचवीं बार मैं चुनाव हारा तो मुझे बहुत सी किताबें पढ़ने का मौका मिला। पुस्तकों को जीवंत संरचना मानते हुए मुझे तो लगता है मेज पर रखी अनपढ़ी किताबेे शिकायत करती हैं, आप भी इनसे बात करके देखिए तो इनकी जीवंतता आपको भी महसूस होगी।

बिन्दु जैन के संयोजन में चले समारोह में भाजपा नेता भारत दीक्षित, अशोक तिवारी, अनिल तिवारी, संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने विचार व्यक्त किए। इससे पहले संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने अतिथियों का स्वागत किया और अंत में आभार संयोजिका आस्था ढल ने व्यक्त किया।

मुख्य मंच पर सुबह मो.मूसा खान अशांत की पुस्तक मर गई संवेदना के बाद कादम्बिनी क्लब इंदिरानगर की स्मारिका विद्योत्तमा का विमोचन हुआ और अनेक महिला रचनाकारों ने रचनाएं सुनाईं। शीला पाण्डेय के संयोजन, डा सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता, अखिलेश चमन, नीलम राकेश व डा.हेमंत श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुए स्वरचित कविता पढ़ने के बाल कवि सम्मेलन में शिवांगी सिंह, शिवांश, तनुश्री शुक्ल, अर्जित गुप्ता, इन्द्राक्षी शुक्ल सहित 22 बाल रचनाकारों सहित अश्वित रतन ने रचना पाठ किया।

बाल एवं युवा मंच पर नृत्य गायन का विविध प्रदर्शन का क्रम आज भी चला। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने-अपने वर्गों में समराजय, आशी, रुबीना, सरिता, ताविषी, अभिषेक, मोनू, जीतेन्द्र, नायला, सोनम, वरुण, शिवानी, सपना, कुंवर शशि प्रताप, अनुष्का, अनुभा, ऋषा त्रिवेदी, आर्यन, प्रिंस, ज्ञानेन्द्र, अनुराग, आद्या, प्रभाती, प्रणव, वैष्णवी, युक्ता, तृषा, द्रविष, शिविका, मारूफा व शिवांगिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवा मंच पर अजय प्रसून की अध्यक्षता व आरके सरोज के संचालन में चले लक्ष्य साहित्यिक संस्थान के समारोह में सिद्धेश्वर क्रान्ति, शरद पाण्डेय, रवि सारस्वति, गोबर गणेश, डा.हरि फैजाबादी, अर्जुन सागर, भूपेन्द्र शून्य, अनिल अनाड़ी राजा भइया गुप्ता और ज्योति किरन रतन ने रचनाएं पढ़ीं। मुख्य मंच पर भी देर शाम तहजीब फाउण्डेशन के सौजन्य से आयोजित नई कलम से मुशायरे में कलाम गूंजते रहे।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024