नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया । पीएम मोदी ने शिंजो और उनकी पत्नी को मश्हूर सीदी सैय्यद मस्जिद दिखाई और उसकी खासियत बताई । ये पहली बार है जब पीएम मोदी भारत की किसी मस्जिद में गए हैं इसको लेकर देश में एक नई बहस शुरु हो गई है ।
इमाम काउंसिल के अध्यक्ष मकसूदुल हसन कासमी कहाकि बहुसंख्यक हिंदू कम्यूनिटी के तुष्टीकरण में भाजपा चैंपियन है । हसन कासमी ने ये बात आजकल के एक प्रोग्राम में कही ।

मकसूदुल हसन कासमी ने कहाकि पीएम मस्जिद गए इसका स्वागत है । कोई भी मंदिर में जाएं या मस्जिद में जाएं ये तो अच्छी बात है । लेकिन इसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । और बीजेपी को इसमे महारथ हासिल है । उन्होंने कहाकि मैं पीएम का सम्मान करता हूं लेकिन वो एक शोमैन हैं ।

कार्यक्रम में उन्होंने ये भी कहाकि ये इलेक्टशन का वक्त है, पूरी दुनिया में भारत की जो इमेज बन रही है उसमें सुधार करना चाहिए । क्योंकि देश में जिस तरह हम्यूमन राइट का उल्लंघन हो रहा है उससे हमारी छवि खराब हो रही है ।