काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्टेडियम पर आत्मघाती हमल हुआ है। जिसमें सुरक्षाबल के 2 जवान शहीद हुए हैं और करीब 40 लोगों के घायल होने की ख़बर है।

टोलो न्यूज के मुताबिक जब यह धमाका उस वक्त हुआ जब स्टेडियम में स्थानीय टी20 का मैच चल रहा था। मैच स्थानीय टीम बुस्ट डिफेंडर्स और मिस ऐनक नाइट्स के बीच खेला जा रहा था। क्रिकेट मैच के दौरान ही हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
धमाके के बाद प्लेयर्स को सेफ जगह ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। हालाँकि सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ने के बाद मैच को थोड़े समय बाद जारी रखा गया |

बता दें कि दोनों टीमों में कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे थे, हाल के दिनों में अफगानिस्तान में क्र‍िकेट काफी पॉपुलर हुआ है। अफगानिस्तान टीम भी इंटरनैशनल टी20 और वनडे में अच्छा परफॉर्म कर रही है।