फाफ डू प्लेसिस ने कहा, यह दौरा किसी श्रंखला से बढ़कर

लाहौर: वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा है कि अगला पाकिस्तानी दौरा सिर्फ एक सीरीज नहीं बल्कि उससे बढकर है। इस सीरीज की मदद से पाकिस्तान के दर्शकों को एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेटरों को पाकिस्तानी जमीं पर खेलते देखने का मौका मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा, यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है। यह छोटा दौरा बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है। मुझे खुशी है कि इस छोटी सीरीज की हेल्प से पाकिस्तान दर्शकों को इंटरनेशनल क्रिकेट का तड़का देखने को मिलेगा।
बता दें कि वर्ल्ड इलेवन की टीम आज सुबह दुबई से लाहौर पहुंची जहां पाकिस्तान के नजम सेठी ने कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को मिलने पहुंचे।
टीम को कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से मॉल रोड होते हुए होटल ले जाया गया जहां पूरी टीम की एक्टिविटी फिक्स थी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान इस दौरे पर वर्ल्ड इलेवन टीम के साथ तीन टी—20 मैचों की सीरीज खेलेगी। ये तीनों मैच लाहौर में 12, 13 और 15 सितम्बर को खेले जाएंगे।