इंडियन ब्रांड स्पाइकर लाइफस्टाइल्स अब और स्टोर खोलकर अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार करेगा। कंपनी की 2020-21 तक अपने स्टोर की संख्या बढ़ाकर 350 से अधिक करने की योजना है। विस्तार की इस योजना के तहत कंपनी महानगरों के साथ-साथ गैर-महानगरीय इलाकों में भी स्टोर खोलेने पर विचार कर रही है।
स्पाइकर लाइफस्टाइल्स के सीओओ संजय वखारिया के मुताबिक, कंपनी की योजना ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने और मिलेनियल जेनरेशन के लिए विशेष रेंज पेश करने की भी है। इसके साथ ही वखारिया ने कहा, 'हमारी हर साल 35 से 40 नए स्टोर खोलने की योजना है। 2020-21 तक हमारे 350 से अधिक स्टोर होंगे।' आपको बता दें कि कंपनी इस समय देशभर में 205 स्टोर चला रही है और 2020-21 तक 700 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।
वखारिया ने बताया, 'पिछले वित्त-वर्ष में हमारा कारोबार 310 करोड़ रुपये का रहा था। इस साल हम 370 करोड़ रुपये से अधिक के लक्ष्य के साथ चल रहे हैं।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि कंपनी के ज्यादातर नए स्टोर गैर-महानगरीय इलाकों में होंगे और फ्रैंचाइजी मॉडल पर होंगे।