लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के बीबीए कोर्स में पर्सनल फाईनेन्स में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिये बेहद सरल शब्दों में लिखी गयी पुस्तक ‘मैनेजिंग पर्सनल फाइनेन्स’ का विमोचन किया गया। विमोचन के साथ ही इस पुस्तक की एक प्रति लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्री एस0पी0 सिंह को शिक्षाविद्, कॅरियर काउन्सलर लेखक प्रो0 विवेक मिश्रा प्रदान की। इस पुस्तक के लेखक श्री मिश्रा ने बताया कि यद्यपि हम में से अधिकतर लोगों के लिए आज भी अपने व्यक्तिगत वित्त का सफलतापूर्वक प्रबंधन करना एक कठिन कार्य है, तथापि कोई भी व्यक्ति थोड़े से अध्ययन और समझ बूझ से यह आसानी से समझ सकता है कि कैसे सुनिर्धारित बजट का पालन किया जाए और किस प्रकार तथा कहाँ अपने वित्त का निवेश किया जाए। श्री शारदा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के डीन का कार्यभार देख रहे प्रोफेसर विवेक मिश्रा के साथ डा0 सलालुद्दीन ने भी पुस्तक ‘मैनेजिंग पर्सनल फाइनेन्स’ में लेखन का कार्य किया है। वहीं लखनऊ विवि के कुलपति प्रोफेसर एस0पी0 सिंह ने पुस्तक के लेखकों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि उन्होंने अक्सर देखा है कि इस विषय में छात्रों हेतु उपयोगी पुस्तकों की संख्या प्रायः कम ही है। ऐसे में यह पुस्तक “मैनेजिंग पर्सनल फाइनेंस” निश्चित ही लेखकद्वय का एक विनम्र प्रयास है जिससे कि छात्रों को सम्बंधित विषय के मूलभूत तथ्यों और सिद्धांतों को गहराई से समझने का अवसर प्राप्त होगा। पुस्तक के विषय में बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि पुस्तक कि रचना पूर्णरूप से लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीनतम बीबीए कोर्स के अनुरूप की गई है, जो उन लोगों के लिए भी समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगी जो व्यक्तिगत वित्त के प्रबंधन के मूलभूत सिद्धांतों को जानने समझने के इच्छुक हैं।