नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करेंगे। इस विस्तार से पहले सरकार में शामिल कई मंत्रियों के इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में नया नाम श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय का भी शामिल हो गया है। दत्तात्रेय ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना की सिकंदराबाद लोक सभा सीट से सांसद हैं। वह 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से मोदी कैबिनेट का हिस्सा थे। इससे पहले गुरुवार से ही मोदी कैबिनेट से मंत्रियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था। मीडिया में चल रही इस्तीफे की चर्चा के बीच केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने रोष जाहिर किया और बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि कि इस मसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित व्यक्ति ही बोल सकता है।