सम्भल: बिहार में आयी बाढ़ को मद्दे नज़र रखे हुए इस दुख की घड़ी में उनके लिए हर सम्भव जरूरी मदद करने को बैठक का आयोजन किया गया।

चन्दौसी मार्ग सैफ खां सराय स्थित आल इण्डिया उलेमा मशाईख बोर्ड के जिला कार्यालय पर बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार के इलाको में जिस तरह बाढ़ से लोग पीड़ित हुए है और उन्हे आज मदद की जरूरत हैं उसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड हर सम्भव खाने, पीने, पैसे आदि की मदद पहुंचायेगा। जल्द सामग्री एकत्र कर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाको को ट्रकके द्वारा भेजा जायेगा। जिस तरह पहले कश्मीर आदि जगाहो के लिए बोर्ड ने मदद पहुंचाने का काम किया था ठीक उससे ज्यादा बिहार के लिए किया जाएगा। बैठक में ईदुल जु़हा पर बोलते हुए कहा कि कोई भी प्रतिबंधित पशु का कटानन करे और सबकी भावनाओं का ख्याल रखे अप्रतिबंधित पशुओं की कुरबानी में कोई दिक्कत आती है तो बोर्ड से सर्म्पक करे समस्या को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड को मज़बूत बनाने एवं हर माह बैठक का आयोजन कर समीक्षा करने पर भी सहमति बनाई गई। अध्यक्षता उस्तादुल कुर्रा मौलाना कारी शुऐब अशरफ तथा संचालन सचिव शकील अहमद एडवोकेट ने किया। बैठक में मौलाना अकबर अली, मौलाना अशरफ, फराज़ एडवोकेट, फहद शाह अशरफी, कारी सखावत हुसैन, मोहसिन अशरफी, सालिम, गुलाम नबी, हाजी रईस, अरशद शाहज़मा कुरैशी, मौ0 मुकर्रम, फिरोज़ अशरफी, फरज़न्द अली वारसी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।