मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर अखिलेश का वॉर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और भाजपा सरकार पर हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा हम लोग अगर मदद करते थे किसी कि तो हम पर आरोप लगाते थे कि आप हिंदू की कम मदद करते हो मुसलमान की ज्यादा कर दी, हम आपसे कहते हैं कि गोरखपुर में बच्चे हिंदू ज्यादा मरे हैं, बताओ तुमने कितने बच्चों की मदद करदी है?

यूपी के गोरखपुर में एक बीआरडी नाम का हॉस्पिटल है। अखिलेश यादव उसी मामले का जिक्र कर रहे थे। वहां सिर्फ अगस्त के महीने में 290 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। जब सबसे पहले इस बात की खबर आई थी तो ऑक्सीजन की कमी की भी बात कही गई थी। योगी सरकार की इसपर काफी खिंचाई हुई। बड़ी बात यह भी थी कि योगी वहां से सांसद भी हैं। ऐसे में मामले ने ज्यादा तूल पकड़ ली। घटना से कुछ दिन पहले ही योगी हॉस्पिटल का दौरा भी करके आए थे। लेकिन कथित तौर पर हॉस्पिटल स्टाफ ने उन्हें कुछ नहीं बताया था।

अखिलेश यादव ने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योंकि अखिलेश सरकार पर मुसलमानों की तरफ ज्यादा ध्यान देने के आरोप लगते रहते थे। बोलते हुए अखिलेश ने उसी आरोप का भी जिक्र किया।