:नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर आए फैसले के बाद फैली हिंसा पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा की मनोहर खट्टर सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए पंचकूला को जलने दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे सरकार ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के सामने सरेंडर कर दिया है. फैसले से 72 घंटों पहले से पंचकूला में राम रहीम के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी, इसे अनदेखी करने को लेकर खट्टर सरकार निशाने पर है.

इस बीच सिरसा में आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स ने डेरा मुख्य आश्रम को घेर लिया है और वहां दाखिल होने के लिए प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही है. दूसरी तरफ राम रहीम के 6 बॉडीगार्ड्स के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है.