लखनऊ: पिछले चार दिनों में दो बड़े ट्रेन हादसों के बीच रेलवे अधिकारियों से लेकर केंद्रीय मंत्री तक आम जनता के निशाने पर हैं। इसी बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार (23 अगस्त) को इस्तीफा दिया है। गौरलतब है यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बड़े ट्रेन हादसे के बाद बीते मंगलवार को कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई। इससे ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर के अनुसार घटना में 74 यात्री घायल हो गए थे। वहीं बीते सप्ताह पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्प्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली में पटरी से उतर गई थी। इस घटना में 23 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि 200 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे। घटना की जांच में रेलवे की लापरवाही सामने आई थी। सूत्रों के अनुसार एके मित्तल के इस्तीफे को बार-बार हो रहे हादसों की वजहों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।