रामपुर: ट्रिपल तलाक पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

साथ ही आजम खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बाद भी जनता की अदालत है. लोकतांत्रिक देश में जनता की अदालत है. भारत में लोकतंत्र है तो आस्था से खिलवाड़ नहीं होगा. वरना कब किसकी आस्था पर घात हो जाए, पता नहीं. आजम खान ने कहा कि उम्मीद है कि संसद राय और मशवरे से कानून बनाएगी.

दरअसल सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने तीन तलाक की वैधानिकता पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाया. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर वाली पांच सदस्यीय पीठ ने ये फैसला सुनाया.