मकनपुर:दरगाह मदारुल आलमीन मकनपुर शरीफ में तिरंगा लहराया गया और राष्ट्रगान भी गाया गया। आल
इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सय्यद शादान शिकोह मदारी ने तिरंगा लहराया इस
अवसर पर दरगाह हज़रत मदारुल आलमीन के सभी लोग मौजूद रहे मकनपुर में स्थित दरगाह हज़रत
बाबा मजनू शाह मलंग मदारी शहीदे अव्वल जंगे आज़ादी की मज़ार पर महफिले इसाले सवाब बराए
मुजाहिदीने आज़ादी आयोजित हुई और वहाँ तिरंगे की चादर मज़ार पर चढ़ाई गयी उसके बाद दरगाह शरीफ
से आज़ादी मार्च निकला गया जिसमे सभी धर्मों और सम्प्रदायों के लोगों ने शिरकत की जिसकी अगवाई भी
सय्यद शादान शिकोह मदारी ने की बाद में लोगों में मिठाई बांटी गयी और जश्ने आज़ादी की रात आल
इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड उत्तर प्रदेश की तरफ से एक मुशायरा आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से
मुफ़्ती मोहम्मद इस्राफील साहब, हज़रत मौलाना सय्यद मिसबाहुल मुराद मदारी हज़रत मौलाना शोहरत
हुसैन मदारी के साथ बड़ी तदाद में लोगों ने शिरकत की ।

जहाँ एक तरफ राष्ट्रगान को लेकर एक बेबुनियाद बहस छिड़ी हुई है वहीँ आल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के
एलान के बाद भारत की लगभग सभी दरगाहों में और बोर्ड की तमाम शाखाओं में लोगों ने तिरंगा भी
लहराया और राष्ट्रगान भी गाया .