लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार गम्भीर घटनाएं बढ़ रही हैं.

बीजेपी कह रही थी थाने सपाई चला रहे हैं, अब कौन चला रहा? प्रदेश में फर्जी तरीके पुलिस परेशान कर रही है. अखिलेश ने कहा कि कई जिला पंचायत सदस्यों को फंसाया जा रहा है.

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि सिद्धार्थनगर, आगरा समेत कई जिलों में अन्याय हो रहा है. हमसे कप्तानों ने बताया की पोस्टिंग नहीं मिली थी, इसलिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा भर्तियां करते, हमसे ज्यादा विकास करते.

अखिलेश ने कहा कि डायल 100 व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया. बड़ा सवाल है, अभी तक एक भी भूमाफ़िया का पता नहीं लगा सके. उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के बीच घबराहट की वजह से जाने को तैयार नहीं है.

यही नहीं मेट्रो रेल निर्माण में सरकार जानबूझकर कर देरी कर रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने की नीयत ही सरकार की नहीं है.