रियल एस्टेट कंपनी निर्मल लाइफ स्टाइल के एक प्रोजेक्ट को लॉर्सन और टूर्बो रियलिटी ने 570 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। जिसमें निर्मल ने कोटक को 400 करोड़ रुपये देकर बाकी की रकम प्रोजेक्ट पर खर्च करने की सहमति बनी है।

दरअसल, महाराष्ट्र रियल एस्टेट अधिनियम यानी महारेरा के पंजीकरण की मियाद खत्म होने के बाद अब तक की मुंबई में सबसे बड़ी डील हुई । इस डील के तहत निर्मल लाइफ स्टाइल के एक भूखंड को एल एंड टी ने 570 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। जिसमें निर्मल लाइफ स्टाइल ने कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स समेत आईएनक्यू और आईडीबीआई को 400 करोड़ रुपये का बकाया वापस कर दिया है। बाकी की रकम को प्रोजेक्ट के विस्तार में खर्च की जायेगी। निर्मल लाइफ स्टाइल के प्रबंध निदेशक धर्मेश जैन का कहना है कि एल एंड टी से हाथ मिलाकर हम बहुत खुश है। देश में बेहतरीन आवासीय और वाणिज्यिक स्थलों में मुलुंड को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं।