श्रेणियाँ: मनोरंजन

IGCL के फाइनल में लगेगा बॉलीवुड का तड़का

मंदाना, वेलेशिया डिसूजा व रोशनी बिखेरेंगे अपने हुस्न का जलवा

लखनऊ। एक ओर बिग बॉस फेम एक्ट्रेस व सुपर मॉडल मंदाना करीमी, साथ में बॉलीवुड एक्ट्रेस वेलेशिया डिसूजा (फैन फिल्म में शाहरूख खान की हीरोईन), वहीं प्रसिद्ध गायिका अनुपमा राग के रोशनी बैंड की शानदार म्यूजिकल प्रस्तुति। मौका होगा लखनऊ में चल रहे इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के 11 अगस्त को होने वाले फाइनल का जिसका समापन एकदम ग्लैमर के तड़के के साथ भव्य फिल्मी अंदाज में होगा।

बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डा.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में 11 अगस्त को समाधानपुर बीकेटी व डीएसडी लखनऊ के मध्य होने वाले लीग के फाइनल मुकाबले में कई अन्य फिल्मी सितारें भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।

आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया के अनुसार देश में चल रहे क्रिकेट के खुमार के बीच आईजीसीएल भी गांव के युवाओं के बीच से उठकर शहरों में भी अपनी पहचान बना चुका है। इसलिए इसके सफर को आगे बढ़ाते हुए उनका मकसद इसे पूरे देश में एक ब्रांड बनाने का है।

उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को आईजीसीएल का फाइनल सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा तथा फाइनल मैच 20 ओवर का खेला जाएगा। इस दौरान ग्लैमर जगत के यह सितारे क्रिकेट की दीवानगी के जूनून में डूबकर गांव के होनहार क्रिकेटरों से सजी इस लीग के भव्य समापन समारोह में विजेता, उपविजेता व अन्य प्रतिभागी टीमों का जमकर हौसला बढ़ाएंगे।

डा.अनुराग भदौरिया ने बताया कि इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के सातवें संस्करण में लखनऊ तथा आसपास के गांवों से पांच सौ टीम शामिल हुईं। इस लीग की भव्य शुरूआत 21 मई को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई जिसके जबरदस्त रोमांच का सफर अब अंतिम पडाव पर है। समाधानपुर बीकेटी व डीएसडी लखनऊ की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। बहरहाल 11 अगस्त को डा.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में इस बरस का चैंंपियन तय होगा। इस दौरान गांव के इन प्लेयर्स का हौसला बढ़ाने के लिए शहर के तमाम स्कूलों के यूथ व खेल दीवाने होंगे।

उन्होंने कहा कि आईजीसीएल की लखनऊ में शुरुआत ग्लैमरस अंदाज में हुई थी तो अब इसके समापन समारोह में भी जमकर ग्लैमर का तड़का लगेगा।
उन्होंने बताया कि इस लीग की विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता टीम को 50 हजार का पुरस्कार मिलेगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को 25 हजार का नगद पुरस्कार तथा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को केन इलेक्ट्रानिक एप्लाएसेंज की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लीग में एलबीडब्ल्यू को छोड़कर सारे नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लागू है।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी टीमों में सूदूर गांवों के खिलाड़िय़ों का चयन किया गया था तथा शहरों में मैच होने से गांव के खिलाडिय़ों को शहर में अपना खेल कौशल दिखाने का भरपूर मौका मिला है। इसकी वजह से कई अनूठे रिकार्ड भी आईजीसीएल के मैचों के दौरान बने हैं।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024