नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके गुजरात से राज्यसभा की दावेदारी पेश करने की चर्चा है। शाह अहमदाबाद के नारणपुरा से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव अब अमित शाह नहीं लड़ेंगे। अब शाह राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं स्मृति ईरानी भी गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन करेगी। यह जानकारी दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दी।

बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव के लिए संसदीय बोर्ड में चर्चा हुई। गुजरात से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और स्‍मृति ईरानी राज्‍य सभा जाएंगे। वहीं मध्‍य प्रदेश की एकमात्र राज्‍यसभा सीट से संपतिया उइके को उम्‍मीदवार बनाया गया है। उइके आदिवासी नेता हैं। बता दें कि मध्‍य प्रदेश की राज्‍यसभा सीट पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के चलते खाली पड़ी हुई थी। इसके चलते इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।