वाणिज्यिक वाहन बाज़ार के योद्धा टाटा का यू.पी. योद्धा के साथ गठजोड़

28 जुलाई से शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग में अपनी रोमांचक शुरुआत करने जा रही नवागंतुक टीम यूपी योद्धा की आधिकारिक जर्सी का अनावरण हुआ | लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व टेस्ट क्रिकेट और प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने यूपी योद्धा के खिलाडियों और अधिकारीयों के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | इस अवसर पर श्री चौहान ने टीम के कप्तान नितिन तोमर, उपकप्तान ऋषांक देवदीगऔर फ्रेंचाइजी GMR ग्रुप को शुभकामनाये देते हुए सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया | श्री चौहान ने कहा आईपीएल की तर्ज़ पर अब विभिन्न खेलों में भी लीग शुरू हो गयी हैं जो बढ़ी ख़ुशी की बात है , नौजवानों में खेल के प्रति बढ़ता उत्साह खेलों के लिए बड़ी अच्छी बात है |
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं क्योंकि वर्तमान सरकार खेलों के लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध है | सरकार का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से प्रतिभा छुपी पड़ी है और हमें गाँव गाँव तक खेलों को बढ़ावा देकर गाँवों में छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना है |

यूपी योद्धा और टाटा योद्धा का गठजोड़

टाटा मोटर्स ने आगामी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2017 की नवीनतम फ्रैंचाइजी उत्तर प्रदेश (यूपी) योद्धा के साथ अपने गतिशील नए पिक-अप टाटा योद्धा के गठजोड़ की आज घोषणा की। पीकेएल सीज़न 5 की रोमांचक शुरूआत यूपी योद्धा की नई टीम के साथ होगी, जो इस सीज़न में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टाटा योद्धा इस टीम की आधिकारिक प्रायोजक है।

इस फ्रैंचाइजी का मालिक जीएमआर समूह है और टीम डी. पी. एस. अलीगढ़ के फिटनेस तथा अनुकूलन शिविर में अभ्यास कर रही है। फ्रैंचाइजी के साझेदार पवना ग्रुप के स्वामित्व वाले इस केंद्र में पूर्ण स्पोट्र्स हाॅस्टल के साथ प्रशिक्षण एवं आवास दोनों की उत्कृष्ट सुविधा मुहैया कराई गई है। शिविर में मुख्य कोच उदय और सहायक कोच अर्जुन सिंह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में इस गठजोड़ के बारे में विचार व्यक्त करते हुए यूपी योद्धा के प्रमुख कर्नल विनोद बिष्ट ने कहा, ‘‘हमारे लिए उद्घाटन सीज़न कैसा रहेगा, उसके लिए टीम को तैयार करने का अनुभव वास्तव में काफी सुखद रहा। हमने जिस तरह की तैयारी की है, उससे बेहतर तैयारी के बारे में सोचा नहीं जा सकता। यूपी योद्धा के दल में कई स्टार शामिल हैं, जो वीवो पीकेएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। आने वाले वर्षों में कई नई प्रतिभाओं को भी टीम में शामिल किया जा सकता है और फ्रैंचाइजी का भविष्य उज्ज्वल नज़र आ रहा है।

वाणिज्यिक वाहन बाज़ार में टाटा का नया योद्धा

यूपी योद्धा की तरह ही टाटा योद्धा भी वाणिज्यिक वाहन बाज़ार के पिकअप खंड में नवीनतम पेशकश में से एक है और यह ग्राहकों को बेहतरीन परफाॅर्मेंस, उच्चतम कमाई की क्षमता और ओनरशिप की न्यूनतम लागत के शानदार मेल की पेशकश करता है। टीम यूपी योद्धा के साथ टाटा मोटर्स का गठजोड़ खेल के साथ ही साथ टीम के साथ टाटा योद्धा के मूल्यों को प्रतिबिंबित करता है।

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आर टी वासन, प्रमुख – सेल्स एवं मार्केटिंग-काॅमर्शियल व्हीकल्स, टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘भारतीय वाहन उद्योग की अग्रणी होने के नाते टाटा मोटर्स में हम हर सेगमेंट्स में निरंतर इनोवेशन और उच्च स्तरीय समाधान पेश करते रहते हैं और इस दिशा में हमारी नवीनतम पेशकश डायनमिक टाटा योद्धा रेंज है। एक खेल के तौर पर कबड्डी ताकत और साहस का प्रतीक है और टाटा योद्धा पिकअप में भी समान गुण हैं तथा यूपी योद्धा टीम के साथ हमारा गठजोड़ एकदम उपयुक्त है, क्योंकि दोनों सभी बाधाओं को दूर करने और उच्चतम स्तर पर सफल होने के लिए गतिशीलता, भरोसेमंद, मजबूती और जोश के साथ ही क्षमता, उत्साह और जुनून से संबंधित है। यूपी योद्धा के साथ साझेदारी करने को लेकर मैं बहुत खुश हूं और वीवो प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण के लिए टीम को शुभकामनाएं देता हूं।’’

यूपी के योद्धा

रेडर्स: अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गौड़, नितिन तोमर, ऋषांक देवदीग, सुलेमान कबीर, सुरिंदर सिंह डिफेंडर राइट कवर: रोहित कुमार, हदी ताजिक, नितेश कुमार डिफेंडर राइट एवं लेफ्ट कवर: जीवा कुमार डिफेंडर लेफ्ट कवर: गुरविंदर सिंह, सनोज कुमार, सैंटो बी. एस आॅल-राउंडर: पंकज, राजेश नरवाल, सागर कृष्णा, सुनील मुख्य कोच: उदय सहायक कोच: अर्जुन सिंह