लखनऊ: यह एक सोच फाउण्डेशन संस्था 2012 से लखनऊ में युवा विकास, समाजिक समावेशन, युवा स्वास्थ्य, सामाजिक सौहार्द, लिंग समानता मुददो पर कार्य कर रही है। 2012 से ही संस्था लखनऊ के विभिन्न आॅटो स्टैण्ड पर आटो ड्राईवरो तथा बस ड्राईवर के साथ उन्हे महिला सुरक्षा और छेड़छाड़ विरोधी कानून के विषय संवेदित करने का कार्य करती आ रही है ।

इसी क्रम में युनिवर्सिटि आॅफ शिकागो तथा आपरेशन आशा ट्रस्ट के सहयोग से “सेफ सफर” कार्यक्रम ई रिक्शा चालक के साथ चलाया गया । सेफ सफर कार्यक्रम के द्वारा ई रिक्शा चालको के साथ लगातार 6 माह कार्यशाला की गयी । कार्यशाला के मुददे जैसे – जेण्डर , जेण्डर अधारित पहचान, यौनिक हिंसा एवं छेड़छाड़ के अन्र्तगत महिलाओ को छूना, यौन सम्पर्क की मांग करना, अश्लील टिप्पणी करना, पीछा करना शारीरिक एवं मौखिक हिंसा पर सत्र चलाये गये और चालको को उससे जुड़े कानूनो पर जानकारी दी गयी तथा किसी महिला के साथ हो रही हिंसा की शिकायत के लिये 100 नम्बर, 1090 ,181 नम्बर हेल्पलाईन नम्बरो की सुविधाओ की जानकारी दी गयी ।