डर्बी: दीप्ति शर्मा के 78 और कप्‍तान मिताली राज के 53 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम बुधवार को यहां महिला वर्ल्‍डकप 2017 के मैच में श्रीलंका टीम को एक अहम मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 232 रन बनाए थे. मैच में जीत हासिल करने के लिए श्रीलंका टीम के सामने 233 रन बनाने का लक्ष्‍य है. जवाब में खेलते हुए श्रीलंका टीम की पूरी टीम 216 रन पर सिमट गई और इस तरह से भारत ने 16 रन से मैच जीत लिया. यह भारतीय टीम की लगातार चौथी जीत है. श्रीलंका टीम की ओर से सरंगिका ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए. दीप्ती को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत पूनम राउत और स्‍मृति मंधाना की जोड़ी ने की. टीम का स्‍कोर अभी 21 रन तक ही पहुंच पाया था कि स्‍मृति मंधाना (8) को चंदिमा गुणारत्‍ने का शिकार बनना पड़ा. स्‍मृति का कैच शशिकला सिरीवर्देना ने लपका. 38 के स्‍कोर पर टीम को पूनम राउत (16 रन, तीन चौके) के रूप में दूसरा विकेट गंवाना पड़ा जिन्‍हें वीराकोडी ने चामरी अटापट्टू से कैच कराया. इसके बाद दीप्ति शर्मा और कप्‍तान मिताली राज की जोड़ी ने पारी को संभाला. दीप्ति का अर्धशतक 89 गेंदों पर पूरा हुआ. इस दौरान उन्‍होंने छह चौके लगाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की. मिताली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत का तीसरा विकेट दीप्ति शर्मा के रूप में पारी के 37वें ओवर में गिरा. दी‍प्ति ने अपनी 78 रन की पारी में 110 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए. उन्‍हें ए. कंचना ने आउट किया. 40 ओवर तक पहुंचते-पहुंचते भारतीय टीम को झूलन गोस्‍वामी और कप्‍तान मिताली राज के विकेट भी गंवाने पड़े. जहां झूलन महज 9 रन बना पाईं वहीं मिताली ने चार चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली. इन दोनों के विकेट इनोका रनवीरा ने लिए. भारतीय टीम के अगले तीन विकेट हरमनप्रीत कौर (20), वेदा कृष्‍णमूर्ति (29)और मानसी जोशी (2) के रूप में गिरे. सुषमा वर्मा 11 और एकता विष्‍ट बिना कोई रन बनाए नाबाद रहीं. श्रीलंका के लिए सिरीपाली वीराकोडी ने सर्वाधिक तीन और इनोका रनवीरा ने दो विकेट लिए.