एंटीगा: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की धरती पर 5 मैचों की वनडे सीरीज पर चौथे मैच में ही कब्जा कर लेने की उम्मीदों को उस समय झटका लगा, जब विंडीज ने रविवार को नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेले गए चौथे वनडे में छोटे लक्ष्य का खूबसूरती से बचाव कर लिया और वह अब सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है. मतलब अब उसके पास सीरीज को ड्रॉ कराने का मौका है. मैच में विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर टॉस जीता, लेकिन इस बार पहले बैटिंग करने का फैसला किया. गौरतलब है कि इससे पहले के तीन मैचों में उन्होंने फील्डिंग चुनी थी. विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया की पारी 49.4 ओवर में 176 रन पर सिमट गई और मैच 11 रन से गंवा बैठी. इंडिया को समेटने में कप्तान जेसन होल्डर विलियम्स ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 5 विकेट झटके, वहीं अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए. टीम इंडिया की ओर से बेहद खराब बल्लेबाजी हुई. अजिंक्य रहाणे और एमएस धोनी ने फिफ्टी बनाई, लेकिन दोनों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. रहाणे ने जहां 91 गेंदों में 60 रन बनाए, वहीं धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही. शिखर धवन ने पांच रन, तो विराट कोहली ने तीन रन बनाए. इंडिया ने 25 रन तक में दो विकेट खो दिए. फिर 22 रन बाद ही तीसरा विकेट (दिनेश कार्तिक- 2) गिर गया. बाद में अजिंक्य रहाणे ने 60 रन (91 गेंद, 7 चौके) ठोके. उन्होंने 72 गेंदों में सीरीज की तीसरी फिफ्टी बनाई. उनको 22 रन पर जीवनदान भी मिला. रहाणे इस सीरीज में एक शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने चौथे विकेट के लिए धोनी के साथ 54 रनों की अहम साझेदारी की. फिर धोनी ने हार्दिक पांड्या (20) के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. एमएस धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए, लेकिन वह 49वें ओवर की अंति मगेंद पर आउट हो गए और मैच भारत के हाथ से फिसल गया.