लखनऊ : माहे रमजान के तीसरे जुमे में मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने रोजेदारों को संबोधित करते हुए दुनिया की बेजा मुहब्बत से बचने की हिदायत की। मौलाना ने अपने संबोधन मै कहा के दुनिया की बेजा मुहब्ब्त इन्सान के हर अमल को बर्बाद कर देती है, शैतान भी इन्सान को इसी दुनिया के द्वारा बेहकाता है। मौलाना ने कहा कि कुरान के अनुसार इन्सान पर दुनिया के जीवन को हसीन बनाकर पेश किया जाता है ताकि उसे धोखा दिया जा सके, मौलाना ने वर्णन करते हुए कहा कि इन्सान की लाजमी जरूरत की चीजों को कभी सजा संवार कर पेश नहीं किया जाता ,बल्कि उन चीजों को सजाया जाता है जो जरूरत के लिये अनिवार्य नहीं होती हैं ताकि सजावट और सौंदर्य का धोखा देकर उन्हें जरूरत बना दिया जाए, कुराने कहता कि जिसकी आंखों पर लापरवाही और गफलत के पर्दे पड़े होते हैं वही दुनिया की खूबसूरती से धोखा खाता है।मौलाना ने दान और सदकात के महत्व को बताते हुए कहा कि रमजान के मुबारक महीने में रोजादारों को चाहिए कि अधिकतम दान करे क्योंकि अल्लाह के लिये जो कुछ दिया जाता है वह बर्बाद नहीं होता, अल्लाह की राह में दिए जाने वाला माल कभी खर्च नहीं होता बल्कि वह अल्लाह के यहाँ सुरक्षित होता है। अल्लाह ने वादा किया है कि एक नेकी पर दस गुना प्रदान करेगा बल्कि दस गुणा प्रदान करेगा । मौलाना ने कहा कि रमजान के मुबारक महीने में रोजेदार को चाहिए कि वे अपने माल की जकात निकाले और अधिक से अघिक दान करे।

वक्फ बोर्ड को भंग करने का फैसला सही

मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग किए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अच्छा फैसला आने में देर तो लगी लेकिन निर्णय सही आया है। मौलाना ने कहा कि अब बेइमान लोग भ्रष्ट प्रचार कर रहे हैं कि सरकार वक्फ बोर्ड को भंग करके हड़पना चाहती है लेकिन वह भूल जाते हैं कि भंग करने से पहले उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाता है ताकि वे अपनी बेगुनाही को साबित कर सकें।मौलाना ने कहा कि वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था ,नकली वक्फनामे गड्ढे गए थे और बुजुर्गा उलमा के नकली हस्ताक्षर किए गए थे। इनशाअल्लाह अब बेईमानों को जरूर सज़ा मिलेगी ।मौलाना ने कहा कि उलेमा और जनता का बलिदान बेकार नहीं जाएंगा यह उनके बलिदान का असर है कि बेईमानों के खिलाफ कारवाई हो रही है और सजा भी जलदी ही मिलेगी।