बर्मिंघम : पाकिस्तान के गेंदबाज़ वहाब रियाज़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में रन लुटाने के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है जो शायद ही कोई दूसरा गेंदबाज़ बनाना चाहे. एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने के मामले वहाब रियाज ने सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रियाज ने 8.4 ओवर में 10.3 औसत से 87 रन लुटाए. वहाब ने पहले ओवर में तीन रन, दूसरे में 13, तीसरे में तीन, चौथे में 15, पांचवा में 13 रन, छठे में आठ, सातवें में सात रन दिए. पाकिस्तानी पारी के 42वें ओवर में जब मोहम्मद आमिर गेंदबाज़ी कर रहे थे तब मांसपेशियों में खिचाव के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. रियाज ने आमिर के बचे हुए ओवर हुए की पांच गेंदे फेंकनी पड़ी. रियाज ने चार रन दिए. हालांकि रियाज भी अपना आखिरी पूरा नहीं कर पाए. पांच गेंद गेंदबाज़ी करने के बाद उन्हें भी मैदान छोड़ना पड़ा. इसी तरह रियाज ने 8.4 ओवर में 87 रन दे डाले.

पहले यह रिकॉर्ड तिनाशे पनयंगारा के नाम था: रियाज से पहले यह रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के तिनाशे पनयंगारा के नाम था. 10 सितंबर 2004 इसी मैदान पर पनयंगारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 86 रन दिए थे. चैंपियंस ट्रॉफी एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तीसरे स्थान पर हैं. 27 सितंबर 2009 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मलिंगा 10 ओवर में 85 रन खर्च किए थे.