गोली से उड़ाने के बाद दिन भर पति करता रहा ड्रामा, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर। दहेज के खातिर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को गोली से उड़ा
दिया। हत्या के बाद पति और ससुर दिन भर मनगढ़ंत कहानी बताकर पुलिस को
छकाते रहे। पुलिसिया पूछताछ में चंद घंटे में ही दूध का दूध और पानी का
पानी हो गया। रही सही कसर मायके वालों ने कोतवाली पहुंच पूरी कर दी। पिता
की तहरीर पर पुलिस ने ड्रामेंबाज पति और ससुर को हिरासत में ले लिया।
सोमवार की सुबह शहर के चैक घंटाघर निवासी प्रशांत गुप्ता नगर कोतवाली
पहंुचा और प्रभारी कोतवाल केबी सिंह को तहरीर दिया कि वह मार्निंग वाक पर
निकला था। सुबह करीब साढे़ सात बजे ओवर ब्रिज पर बाइक सवार दो बदमाशों ने
चेन छीनकर उसकी पत्नी जया गुप्ता को गोली मार दी। जान बचाने के लिए वह
अपने चाचा समीर गुप्ता और प्रदीप गुप्ता के साथ गोलाघाट स्थित डा. एके
सिंह के हास्पिटल पर गया था। इस दौरान जया की मौत हो गयी थी। घटना घटित
होने के करीब साढ़े चार घंटे बाद बिना पुलिस को सूचना दिए एफआईआर दर्ज
कराने पहुंचने पर पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने पति व ससुर और परिवारी
जनों से अलग-अलग पूछताछ किया तो सबके बयान अलग-अलग दिखाई दिए। पुलिस जब
ओवर ब्रिज पर पहुंची तो वहां पर खून का धब्बा भी नही मिला। जिस गाड़ी से
डा. के यहां ले जाना बताया गया उसमें भी खून के छीटे नही पाए गए। सीओ
धमेन्द्र सचान की अगुवाई में जब फारेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच प्रभारी
सत्यप्रकाश सिंह, एसएसआई केबी सिंह, दरोगा सचिन राठी प्रशांत के घर
पहुंचे तो बाथरूम में खून के स्पाट पाए गए। आखिरकार पुलिस ने जब कड़ाई से
पूछताछ किया तो सारा मामला खुल गया। सीओ धमेन्द्र सचान के मुताबिक
प्रशांत और घर के अन्य सदस्यों ने रविवार की रात ही जया की गोली मारकर
हत्या कर दी थी। हत्या के राज को छिपाने के लिए मनगढं़त कहानी रच दी गयी
थी। पति, ससुर, सास और नंनद के विरूद्ध हत्या, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
कर आरोपियों से पूछताछ चल रही है। सीओं ने बताया कि जल्द ही हत्या में
प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया जाएगा।

कोतवाली पहुंच जया की मां ने उगले कई राज

पुलिस की सूचना पर जया की मां सुबोध गुप्ता और विला गुप्ता कोतवाली
पहुंचे तो दामाद प्रशांत के ऊपर गुस्से से टूट पड़े। मां ने बताया कि दहेज
के खातिर उसकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। रविवार की रात जया
ने उसे फोन कर रोते हुए बताया था कि आप लोग कभी मेरी ससुराल नही आइयेगा।
रोते हुए जया ने फोन काट दिया था। रात करीब 12 बजे जब उसने जया के फोन पर
बात करनी चाही तो उसकी सास ने यह कहकर बात नही करायी थी कि जया ऊपर के
कमरे में सो रही है। मां ने यह भी बताया कि जब भी नंनद पहुंचती थी तब-तब
घर में बवाल होता था। रात में ही नंनद अपने ससुराल चली गयी थी।

दुधमुहे बच्चों पर भी नही आया रहम

इलाहाबाद की रहने वाली सुबोध की बेटी जया की शादी 15 दिसम्बर 2013 मंे
प्रशांत के साथ हुई थी। जया के डाई महीने का एक बेटा सतातन और दो साल की
बेटी गुड़िया है। अब इनकी देख भाल करने वाला कोई नही है। मां की हत्या हो
चुकी है और प्रशांत जेल भेजा जा रहा है। लोगों का कहना है कि हत्यारों को
इन मासूम पर भी रहम नही आया।