लखनऊ: केन्द्र और प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से समाज में जातीय उन्माद फैलता जा रहा है। प्रदेश में जब से योगी सरकार सत्तारूढ़ हुई है तबसे जातीय उन्माद की घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी है जो एक चिन्ता का विषय है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय राजनीतिक दल होने के नाते अपना दायित्व समझती है कि प्रदेश में जातीय उन्माद की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन हो रही बेतहाशा वृद्धि के मामले में हस्तक्षेप करके समाज के सभी वर्गों के हितों का संरक्षण करे। इसी क्रम में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर सांसद ने प्रदेश के सभी जिला, शहर कांग्रेस अध्यक्षों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से परिपत्र भेजकर यह निर्देशित किया है कि प्रदेश में जहां कहीं भी जातीय उन्माद की घटनाएं घटित हो रही है उसके विरूद्ध गांधीवादी तरीके से आवाज बुलन्द करते हुए धरना-प्रदर्शन आयोजित करें और इससे सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति पार्टी की नीतियों के अनुसार हर संभव संरक्षण प्रदान कराने का प्रयत्न करें।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज जारी बयान में बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने जिला, शहर कंाग्रेस अध्यक्षों को भेजे परिपत्र में यह भी निर्देशित किया है कि प्रदेश में जहां भी जातीय उन्माद की घटनाएं हों उसकी सूचना तत्काल प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय लखनऊ को उपलब्ध करायें। इसके साथ ही उत्पीड़न की घटना के विरूद्ध आयोजित किये जाने वाले धरना-प्रदर्शन की रिपोर्ट, समाचारपत्रों की छायाप्रति के साथ आवश्यक रूप से प्रदेश मुख्यालय को प्रेषित करें।